Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: महाराष्ट्र के वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. उज्जवल निकम ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री की थी. मुंबई उत्तर मध्य की सीट निगम कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए, लेकिन उनकी कानून की दुनिया में पहचान हमेशा जीत हासिल करने वाले शख्स की रही है. बीते 30 सालों में उन्होंने महाराष्ट्र के कई आपराधिक मुकदमे सरकार की तरफ से लड़े और जीते भी.