Delhi Water Crisis: दिल्ली-पंजाब-हरियाणा में गर्मी की शुरुआत में ही पानी को लेकर संग्राम शुरू हो गया है...हरियाणा भाखड़ा नंगल डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग कर रहा है...हरियाणा पीने के पानी के संकट की दुहाई दे रहा है... जबकि पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है... हालाकि पानी का प्रबंधन करने वाली समिति BBMS ने पंजाब को पानी छोड़ने के आदेश दिया है... जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल उठा दिए हैं... इस बीच ये पानी संग्राम दिल्ली तक पंहुच गया है... बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच... आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।