2024 में डिजिटल फ्रॉड ने तोड़ा रिकॉर्ड! 1,23,672 केस में ₹1935 करोड़ की लूट। स्कैमर विक्टिम के बैंक खाते से पैसा निकालकर सैकड़ों खातों में बांट देते हैं, फिर विदेशी खातों या एटीएम के जरिए गायब! RBI के नियमों के बावजूद बैंक बड़े ट्रांसफर से पहले सिक्योरिटी ड्रिल क्यों नहीं करते? नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन (NCDRC) ने मुंबई के दो केस में 8 बैंकों को नोटिस भेजकर पूछा- डिजिटल फ्रॉड को सर्विस में कमी क्यों न माना जाए?