Firing On Rahul Fazilpuria: जाने माने रैपर और एल्विश यादव के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है, हालांकि जानकारी मिली है इस वारदात में राहुल बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि ये फायरिंग गुरुग्राम के पास बादशाहपुर एसपीआर (साउदर्न पेरीफेरल रोड) पर हुई. इस घटना को अंजाम अज्ञात बदमाशों ने दिया .मौके पर पुलिस के आला अधिकारी हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.