Rising Rape Cases: आपको राजा रघुवंशी याद है? सौरभ राजपूत, अतुल सुभाष, नीरज गुप्ता, प्रदीप शर्मा, दिनेश यादव और सुनील कुमार का नाम सुना है? ये वो पुरुष हैं जिनकी हत्या उनकी पत्नियों ने की या फिर घरेलू विवादों से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। इनकी कहानियां अखबारों में पहले पन्ने पर छपीं, टीवी चैनलों पर हेडलाइन बनीं और सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा रहीं। ये घटनाए दुर्भाग्य पूर्ण थी पर इन घटनाओं को आधार बनाकर ऐसा माहौल बना दिया गया कि जैसे अब अपराध का शिकार सिर्फ पुरुष ही हो रहे हैं।