दिल्ली-पंजाब-हरियाणा में गर्मी की शुरुआत में ही पानी को लेकर संग्राम शुरू हो गया है...हरियाणा भाखड़ा नंगल डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग कर रहा है...हरियाणा का कहना है कि उसके यहां पीने के पानी तक का संकट हो गया है...जबकि पंजाब सरकार पानी देने से इनकार कर रही है...पानी के प्रबंधन समिति की तरफ से पंजाब को पानी छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं...लेकिन भगवंत मान का कहना है कि जब पानी है ही नहीं तो छोड़ेंगे कैसे?...इस बीच पानी पर जारी संग्राम में दिल्ली सरकार की भी एंट्री हो गई है...दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी गंदी राजनीति कर रही है और दिल्ली का पानी रोकने की साजिश रच रही है...जवाब में आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी तो सिंधु नदी का जल यहां लाने की बात कर रही है तो बीजेपी के इस वायदे का क्या होगा