Delhi Vs Punjab Government: दिल्ली में जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही पानी को लेकर सियासत भी तेज होती दिख रही है. दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पंजाब सरकार पर पानी रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पंजाब सरकार पर दिल्ली और हरियाणा का पानी रोकने का आरोप लगाया है.