Bihar Elections 2025: बात बिहार की हो रही है तो कानून व्यवस्था की भी चर्चा जरुरी है। 10 दिनों में 22 हत्या से बिहार में दहशत है। अकेले पटना में 10 दिनों में 7 हत्या हुई है। लगातार हो रही वारदातों के बाद विपक्ष हमलावर है और जवाब में सरकार विपक्ष को घेर रही है। इस सियासी तनातनी में नुकसान आम आदमी का हो रहा है।