Cigarette Samosa Jalebi Report: समोसा, जलेबी, पकौड़े, गुलाब जामुन का नाम लेते ही हर भारतीय के मुंह में पानी आ जाता है. हाल के वर्षों में रेस्टोरेंट जाने का चलन भी बढ़ गया है. स्वाद के लिए लोग न जाने कहां-कहां चले जाते हैं. मगर, स्वाद प्रेमियों को ये खबर झटका दे सकती है. एक ऐसी सलाह, जो हमें ये सोचने पर मजबूर करती है कि क्या खाने से पहले सोचना अब जरूरी हो गया है? दरअसल, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत अब लड्डू, वड़ा पाव, पकौड़ा, समोसा, जलेबी जैसी चीजों पर "ऑयल और शुगर" की चेतावनी वाले बॉर्ड लगाए जाएंगे. ये बोर्ड चमकीले पोस्टर में होंगे, जो लोगों को यह याद दिलाने का काम करेंगे कि आप जो स्नैक्स खा रहे हैं, उसमें कितनी फैट और शुगर छिपी है. तो क्या हम अपने बचपन के पसंदीदा स्नैक्स के लिए अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? क्या एक समोसा या एक जलेबी रोज़ ख़ुशी से खा लेना, हमारी सेहत के लिए खतरनाक है?