Boycott Turkey: तुर्की..डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए दुनिया की पसंद..खासतौर पर भारतीयों की...शादी करनी हो इंटरनेशनल ट्रिप करना हो या छुट्टियां बितानी हो...भारतीयों की लिस्ट में तुर्की का नाम होता ही था मगर अब ऐसा नहीं होगा..वजह सब जानते हैं...पाकिस्तान के खिलाफ चले संघर्ष में ये तुर्की भारत के एहसान भुलाकर दुश्न पाकिस्तान के पाले में जाकर खड़ा हो गया था..उसी का नतीजा है कि अब भारत में बॉयकॉट तुर्की ट्रंड कर रहा है..पहले तुर्की से सेबों का इंपोर्ट बंद किया गया फिर मार्बल लेने से इनकार किया, उसके बाद तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन पर बैन..लगातार तुर्की को एक के बाद एक झटके लगे..और अब मांग है कि तुर्की में होने वाली इंडियन डेस्टिनेशन वेडिंग्स पर भी बैन लगाया जाए...राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने ये मांग की है.