यूपी के सीएम के दावों के विपरीत ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे लोग

  • 5:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2021
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से हजारों लोग मारे जा रहे हैं. इसको लेकर अभी भी नेता अखबारों की हेडलाइन बनाने में जुटे हुए हैं. उनकी कोशिश यही रहती है कि उनकी कही गई बात सुर्खियां बनकर सामने आएं. एक हजार बेड तैयार किए जा रहे हैं.. 200 से ज्यादा ऑक्सीजन संयंत्र तैयार हो रहे हैं.. कब तैयार होंगे? लोगों की मौतें हो रही हैं, ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री की फिर एक हेडलाइन अखबारों में छपी है. वे कहते हैं कि सूबे में ऑक्सीजन, बेड और दवा की कोई कमी नहीं है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

संबंधित वीडियो