Weather Update: बारिश-बाढ़ का जो सितम जुलाई में हुआ...वो अगस्त में भी जारी है...हर दिन जो तस्वीरें आ रही हैं...वो हम आपको दिखा रहे हैं....ताज़ा हालात बता रहे हैं...हिमाचल हो...उत्तराखंड हो...यूपी हो...एमपी हो या राजस्थान...या देश के दूसरे इलाके...कुदरत के प्रकोप के आगे सब असहाय हैं...हिमाचल में हालात बहुत ही खराब होते जा रहे हैं...सुप्रीम कोर्ट ने भी इन हालात पर बड़ी टिप्पणी कर दी है...ये रिपोर्ट देखते हैं...