Kachehri With Shubhankar Mishra: 29 जुलाई 2025 को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस का दूसरा राउंड शुरू हुआ! विपक्ष, खासकर राहुल गांधी ने सरकार पर तीखे सवाल दागे। राहुल ने कहा, "इन्होंने 22 मिनट बाद पाकिस्तान को बता दिया कि हम लड़ना नहीं चाहते," और सरकार पर सरेंडर का आरोप लगाया। वहीं, पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा, "हमने पाकिस्तान को बता दिया कि हमने 100% लक्ष्य हासिल कर लिया। पाक ने आतंकियों के साथ खड़े रहने का फैसला किया, लेकिन हमारी सेना ने प्रचंड प्रहार कर उसे घुटनों पर ला दिया।" क्या ट्रंप के दावों पर चुप्पी सही? कौन सा पक्ष भारी पड़ा? इस वीडियो में सटीक विश्लेषण के साथ जानें सियासी शब्दबाणों की पूरी कहानी