इन दिनों मौसम चल रहा है ऐसे पुलिस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने का जिन्होंने किसी वक्त में मुंबई अंडरवर्लड के खिलाफ अभियान चलाया था. 31 जुलाई को मुंबई पुलिस के अंतिम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अफसर दया नायक की सेवा निवृत्ति हुई. उसी दिन पड़ोसी शहर पुणे में भी एक महिला वर्दीधारी अफसर की सेवा समाप्त हुई, जिनका नाम सुनते ही अपराधियों के होश उड़ जाते थे. ये नाम है स्वाति साठे का जो महाराष्ट्र कारागार विभाग से बतौर आई.जी रिटायर हुईं. स्वाति साठे की छवि एक बड़ी ही ईमानदार और सख्त जेल अधिकारी की रही है. साठे के अधीन कई हाई प्रोफाइल शख्सियतें कैद में रहीं, जिनमें फिल्मस्टार संजय दत्त, शाइनी आहूजा, बमकांड आरोपी याकूब मेमन, आतंकी अजमल कसाब और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का नाम शामिल है.