SIR पर Parliament में हंगामा, Manickam Tagore vs Sanjay Jha | लोकतंत्र पर हमला या रूटीन प्रक्रिया?

  • 5:54
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2025

Parliament Monsoon Session: बिहार में SIR (Special Intensive Revision) को लेकर संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस के मनिकम टैगोर ने SIR को 'लोकतंत्र पर हमला' बताते हुए 56 लाख वोटरों को हटाने की साजिश का आरोप लगाया। वहीं, जेडीयू के संजय झा ने इसे चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया करार देकर विपक्ष पर बेवजह हंगामा करने का इल्जाम लगाया। विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है, तो सत्ता पक्ष इसे बेकार का मुद्दा बता रहा है 

संबंधित वीडियो