Weather Update: भारी बारिश के ये दिन पहाड़ों पर सितम ढा रहे हैं... उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का हाल तो सबसे ख़राब है... यहां तक कि एक मामले में सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से ही ग़ायब हो जाएगा... सुप्रीम कोर्ट की ये टिप्पणी नज़रअंदाज़ करना ख़तरनाक होगा... जिस तरह बरसात में पहाड़ी इलाकों में तमाम इंतज़ामों की पोल खुल रही है, सड़कों से कटे पहाड़ धंस रहे हैं, उसे देखते हुए पर्वतीय इलाकों में संभलकर निर्माण करने के अलावा कोई चारा नहीं है... आज तो हिमाचल में भारी बारिश से पार्वती नदी पर बने मलाना 1 डैम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का कॉफ़र बैराज भी टूट गया...