Bihar SIR Politics: चुनाव, चुनाव की प्रक्रिया, चुनाव के नतीजे और चुनाव कराने वाली संस्था। हर चीज दीर्घ शंका के घरे में है। और ये सियासी शंका ऐसी जमकर बैठी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। ऐसे में पूरे देश में असमंजस है। चुनाव सही हैं या गलत है? 2014 के बाद से ये शंका और ज्यादा दीर्घ हो गयी है। आज हम चुनाव की इस दीर्घ शंका के हर कोण का दृष्टिकोण समझेंगे...