Parliament Monsoon Session: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा ख़त्म हो गई जिसका समापन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. उन्होंने भाषण में मोदी ने राहुल गांधी और विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया. उधर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ये दावा किया कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराया है. ट्रंप के बयान के बहाने राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने एनडीटीवी से कहा कि राहुल गांधी आज पाकिस्तान के सभी अख़बारों में छाए हुए हैं. पाल ने कहा कि संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी बहस में सरकार की ओर से पीएम , गृह मंत्री , रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने अलग अलग भाषण दिया हो. 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद केवल उस समय के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ही भाषण दिया था.