New York City Floods: इस बार की बारिश ने मेक्सिको के काफ़ी बड़े हिस्से में पूरे सिस्टम को हिला डाला है। ख़ासकर न्यू मेक्सिको की बात की जाए तो वहां हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे हैं। रुइदोसो नदी का पानी क़हर ढा रहा है। हज़ारों की तादाद में इलाक़ाई घरों को छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हुए हैं।