Rahul Gandhi Parliament Speech: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जिस क्षण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, बल्कि उससे पहले ही , विपक्ष ने यह संकल्प लिया था कि वह सेनाओं और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा. राहुल गांधी ने कहा, 'एक पति को उसकी पत्नी के सामने गोली मारी गई. यह बेहद दर्दनाक है. हर भारतीय को इसका दर्द महसूस होता है. जो हुआ, वह गलत था. हम राजनीतिक कार्यों के लिए देशभर में जाते हैं, लेकिन सेना देश के लिए लड़ने और मरने को तैयार रहती है. अगर आप सेना का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसे पूरी स्वतंत्रता देनी होगी. टाइगर को खुली छूट देनी पड़ती है.