Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest

  • 14:59
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2025

SSC Student Protest Update: एसएससी परीक्षाओं में लगातार तकनीकी और व्यवस्थागत गड़बड़ियों से छात्र नाराज हैं. पुलिसिया कार्रवाई ने छात्रों के आक्रोश को और भड़का दिया है. SSC ने कुछ सुधारों की बात कही है, लेकिन छात्रों का भरोसा अभी बहाल नहीं हुआ है. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान जो हालात थे, उन्‍हें देखते हुए ये आशंका जताई गई कि अगर ये समस्याएं जल्द नहीं सुलझीं तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज हो सकता है.  

संबंधित वीडियो