Trump Tariff On India: टैरिफ क्या है? जानिए इसका महत्व और प्रभाव | Donald Trump | Shubhankar Mishra

  • 14:10
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Trump Tariff On India: 90 के दशक में कांग्रेस की पीवी नरसिम्हा सरकार के दौरान...भारत ने दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोले थे...दुनिया की कंपनियों को भारत बुलाया..विदेशी निवेश को मंजूरी मिली..इसका असर ये हुआ कि हिंदुस्तान के उद्योगों को भी बूस्टर डोज मिला..छोटे के साथ मझोले उद्योग अंगडाई लेने लगे...और आज ये देश की जान हैं...घरेलू उत्पाद के साथ निर्यात और रोजगार में योगदान देते हैं..इन्हें इकॉनमी की रीढ़ कह सकते हैं...अब राहुल गांधी का सवाल था कि भारत की MSME खत्म हो रही है..तो क्या उनका ये दावा सही है...रिपोर्ट्स कहती हैं 

संबंधित वीडियो