Massive protests erupt across India against SSC exam irregularities. Students demand the return of TCS (Tata Consultancy Services) for conducting exams, citing technical glitches and poor management by the new agency. Will SSC address these concerns? Watch this special report featuring interviews with students, coach Neetu Ma’am, and SSC Chairperson Gopal Krishnan. SSC परीक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। तकनीकी खामियों और अव्यवस्था से नाराज छात्र SSC से सिर्फ TCS को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। क्या SSC ये वादे पूरे करेगा? क्या है पूरा मामला, और छात्रों, नीतू मैम (कोचिंग टीचर), और SSC चेयरपर्सन गोपाल कृष्णन ने क्या कहा? देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट।