Aadhaar Card Latest News: एयरपोर्ट से लेकर ट्रेन..होटल से लेकर हॉस्पिटल तक आप कहीं भी जाते हैं तो अपनी पहचान अपना आधार आपको अपने साथ रखना होता है..हर जगह आपको अपना आधार दिखाने को कहा जाता है..लेकिन अगर आपको पता चले कि आपको कहीं भी अपना आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं है..तो आपका क्या रिएक्शन होगा..