उत्तराखंड के देहरादून शहर की सीनियर सिटीजन पुष्पा मुंजिआल (Pushpa Munjial)एक 'अनोखे कारण' से इस समय देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. दरअसल, पुष्पा ने जिला अदालत में अपनी सारी संपत्ति कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ट्रांसफर करने का वसीयतनामा दाखिल किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के अनुसार, 'अपनी प्रापर्टी का वसीयतनामा कांग्रेस नेता को सौंपते हुए पुष्पा मुंजिआल ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा से वे बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने हमें बताया कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान न्यौछावर की. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने खुद को देश के लिए समर्पित किया है. वे इस सबसे बहुत प्रभावित हैं.'
Pushpa Munjiyal Ji has donated her entire property in the name of our leader Shri #RahulGandhiji, for this she has also presented a testament in Dehradun court. Many thanks to the Mother for this trust. #PushpaMunjial pic.twitter.com/Mbq1xvZ9E6
— Bihar Congress Sevadal (@SevadalBR) April 4, 2022
पुष्पा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निवास पर अपनी संपत्ति राहुल गांधी को देने का वसीयतनामा किया.
- ये भी पढ़ें -
* Odisha: विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे, अभी नेपाल में भारतीय राजदूत
* "कैग ने ‘‘नमामि गंगे'' के लिए दिए गए फंड का उपयोग नहीं करने पर बिहार सरकार की आलोचना की
* "राज्यसभा में BJP ने लगाई सेंचुरी, जानें, अब संसद के उच्च सदन में किस पार्टी के हैं कितने सदस्य
करौली में हिंसा के दौरान एक पुलिस कर्मी ने आग से घिरी मां और उसके बच्चे को बचाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं