
गाजियाबाद नगर निगम की मेयर का एक वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेयर सुनीता दयाल सड़क किनारे 'मजार' बनाकर बैठे एक शख्स को वहां से जाने को कहती सुनी जा रही हैं. सुनीता दयाल इस वीडियो में शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात भी कर रही हैं. मेयर अधिकारियों को कह रही हैं कि हाईवे के किनारे मजार पर बैठा व्यक्ति गंदगी फैलाएगा, जाम लगवाएगा.

इसी दौरान एक शख्स जो मजार पर प्रसाद चढ़ाने आया उसको भी मेयर ने आड़े हाथों लिया और उससे कहा कि तुम अपने गुरुद्वारा क्यों नहीं जाते हो यहां आकर प्रसाद क्यों चढ़ा रहे हो. काफी गुस्से में दिखाई दी इस पूरे वीडियो में मेयर. मामला गाजियाबाद के नए बस अड्डे के पास का है.
इस वीडियो में दूसरा शख्स कह रहा है कि मैं यहां सिर्फ एक दिन के लिए ही आता हूं. इसपर मेयर ने उससे कहा कि यहां आता ही क्यों है. मैंने तुझे यहां से पहले भी हटवाया था अब तू फिर यहां आ गया. अगली बार तुम यहां मुझे दिखने नहीं चाहिए. अगर दिखा तो कड़ी कार्रवाई करवाऊंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं