विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2019

यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, CO से बोलीं- 'अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा क्योंकि...'

स्वाति सिंह (Swati Singh) द्वारा अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देने के मामले में योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तलब किया है.

यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, CO से बोलीं- 'अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा क्योंकि...'
स्वाति सिंह (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) द्वारा अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उन्हें (स्वाती सिंह को) तलब किया है. लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह से उनकी बातचीत का 36 सेकेंड का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है. उधर सीओ कैंट को धमकाने का मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से में आ गईं और बिना जवाब दिए अपने कमरे में चली गईं इस दौरान उनके स्टाफ ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की है.  

वायरल ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सीओ कैंट बीनू सिंह से नाराजगी जता रही हैं. वे बोल रही हैं, "फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. ऊपर से भी आदेश हैं कि अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा. हाई-प्रोफाइल मामला है. पहले से ही जांच चल रही है. मामला सीएम के संज्ञान में भी है." इसके जवाब में सीओ ने कहा कि 'जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की गई है.' मंत्री ने कहा कि 'फर्जी है सब, खत्म करिए मामले को.' साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि 'एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो.' उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.  

उत्तर प्रदेश : महिला मंत्री के नाम पर वसूली करने वाला शख़्स गिरफ्तार 

इस मामले में स्वाती सिंह ने कहा था, "मेरे फोन करने पर भी सीओ कैंट पीड़िताओं के मामले दर्ज नहीं करती हैं, जबकि उनको आए छह दिन हुए हैं. सीओ ने अंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया." उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पीएसओ के मोबाइल से सीओ को फोन किया था. इस ऑडियो को सीओ ने वायरल कर दिया. वहीं कैंट की सीओ का कहना है कि मंत्री का फोन आया था. उन्होंने ऑडियो वायरल नहीं किया है. ज्ञात हो कि लखनऊ में धोखाधड़ी और ठगी के मामले में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है. इस मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com