
अरमान मलिक सहित उनकी पूरी फैमिली सोशल मीडिया पर खासे फेमस हैं. अरमान मलिक बिग बॉस के जरिए भी फैन्स तक पहुंच बना चुके हैं. उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी लाइमलाइट में ही रहते हैं. लेकिन इस बार मलिक फैमिली ने अपने फैन्स के साथ अपना दुख साझा किया है. अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक ने बताया है कि उनका दो साल का मासूम बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. ये जानकारी शेयर करते हुए पायल मलिक ने अपने फैन्स से खास रिक्वेस्ट भी की है.
बेटे को हुई ये बीमारी
अपने रिसेंट वीडियो में इस फैमिली ने ये जानकारी शेयर की है कि उनके दो साल के बेटे जैद को रिकेट्स नाम की बीमारी हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि ये बीमारी विटामिन डी, कैल्शियम या फॉस्फोरस की कमी की वजह से होती है. जिसकी वजह से उनके मासूम बेटे की हड्डियां कमजोर हो रही हैं. इस वीडियो में कृतिका मलिका ने उन लोगों को मिल रहे निगेटिव कमेंट्स पर भी बात की. और, बताया कि उनके बेटे की बोन्स पहले से ज्यादा वीक और सॉफ्ट हो गई हैं.
पायल मलिक ने शेयर किया दर्द
अरमान मलिक की एक और पत्नी पायल मलिक ने भी इस मामले में दुख जाहिर किया है. पायल मलिक ने रोते रोते एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने ट्रोल्स से अपने बच्चों को टारगेट न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जेद की रिपोर्ट्स देखकर पता चलता है कि वो पहले हेल्दी था लेकिन अब उसकी सेहत में गिरावट आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि बद्दुआ से पत्थर भी फट जाता है. प्लीज हमारे बच्चों को बद्दुआ मत दीजिए.
इन वीडियोज से पहले के वीडियो में कृतिका मलिक और पायल मलिक जैद को हॉस्पिटल ले जाते हुए दिखी थीं. उस वक्त कुछ फैन्स ने जैद को मेंटली इल बच्चा बताया था. जिसके बाद कृतिका मलिक काफी इमोशनल दिखी थीं. उन्होंने भी फैन्स से अपील की थी कि उनके बच्चों को ट्रोल न करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं