विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग को कहा अलविदा, बताई ये बड़ी वजह

टीवी एक्ट्रेसआशका गोरडिया (Aashka Goradia ) ने कहा एक्टिंग से अलविदा, कहा 16 साल की उम्र से मुंबई आई, लेकिन एक्टिंग के साथ ही बिजनेस का कीड़ा भी दिलों दिमाग पर बैठ गया.

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग को कहा अलविदा, बताई ये बड़ी वजह
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Gordia) ने एक्टिंग को कहा अलविदा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आशका गोरडिया ने एक्टिंग को कहा अलविदा
करना चाहती हैं अपना ड्रीम पूरा
कई सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर
नई दिल्ली:

आशका गोरडिया (Aashka Goradia) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. आशका गोराडिया टीवी पर कई फेमस शोज में नजर आ चुकी हैं, वे अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अब पर्दे पर नजर नहीं आएंगी. जी हां, उनके फैंस अब उन्हें पर्दे पर देख नहीं पाएंगे. आशका गोराडिया ने अब एक्टिंग को अलविदा कह दिया है. आशका गोराडिया की एक्टिंग से दूर जाने की वजह भी कुछ खास है. 


आशका गोराडिया (Aashka Goradia) कहती हैं कि वे अपने ड्रीम को पूरा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि एक्टिंग का शौक उन्हें रहा है, लेकिन बिजनेस उनके खून में है. वे जब 16 साल की थीं तब वे मुंबई आईं उन्होंने एक्टिंग की, लेकिन जैसै-जैसे वे बड़ी हुई बिजनेस  उनके खून में बस गया. आशका ने आगे कहा कि वे कुछ समय से इसी बारे में सोच रही थीं कि कैसे अब अपने सपने को पूरा किया जाए. अब समय आ गया है कि ड्रीम को पूरा करें. बता दें कि आशका इस समय कॉस्मेटिक्स का बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने अपने बिजनेस की दो साल पहले ही नींव डाली थी.


आशका गोराडिया (Aashka Goradia)  ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. आशका पहले कुसुम सीरियल में नजर आईं इस सीरियल ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया. इसके बाद वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई थीं. उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वे एक के बाद एक लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी हैं. वहीं इसी लाइन से उन्हें मेकअप में भविष्य दिखाई दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: