
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) काफी फेमस है. इस शो में हर हफ्ते नए मेहमानों की एंट्री होती है. शो में बॉलीवुड के सेलेब्स कपिल के साथ खूब मस्ती मजाक करते नजर आते हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी इस शो शिरकत करने वाली हैं. इसी एपिसोड के दरम्यान का एक वीडियो कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में शो के सेट पर कपिल के साथ सोनाक्षी नजर आ रही हैं. वीडियो में देख सकते है कि, सोनाक्षी बड़े मजे से गाना गए रही होती हैं और कपिल आकर उनसे कुछ कह देते हैं. जिसके बाद सोनाक्षी को गुस्सा आ जाता है और वो कपिल को जोरदार घुसा मार देती हैं.
इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोनाक्षी से कहते हैं कि, 'मिलने आते हैं तो आपके पिता जी कहते हैं खामोश'. जिसके बाद सोनाक्षी को जमकर गुस्सा आ जाता है और वो कपिल को जोरदार घुसा दे मारती हैं. घुसा खाने के बाद कपिल वहां से भागते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं फैन्स भी वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Hahahahahaha happy to be part of your first reel Kapil!!', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार'.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हालही में अजय देवगन के साथ ड्रामा एक्शन फिल्म 'भुज: द प्राइम ऑफ इंडिया' में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफें भी की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया हैं. यह फिल्म एतिहासिक सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं