दिवाली आती है तो और आतिशबाजी पर सोशल मीडिया पर अलग अलग पोस्ट वायरल होना शुरू हो जाते हैं. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी आतिशबाजी पर ट्वीट किया और फैन्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. लेकिन रुबीना दिलैक भी फैंस के बेहूदा मैसेजेस से डरी नहीं बल्कि एक के बाद एक ट्वीट करके उन्होंने ऐसे फैन्स ही क्लास लगा दी जो उन्हें एंटी हिंदू करार देते हुए बकवास के ट्वीट्स कर रहे थे. इसके साथ ही रुबीना दिलैक उन लोगों की भी सबक सीखाया जो फेक आईडी के जरिए इस तरह के भड़काऊ ट्वीट्स करते हैं.
To whomsoever it may Concern!
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) November 15, 2023
Diwali is OVER, Stop bursting crackers ????????♀️….. since 10th November, non stop crackers are being burnt till 3am in the morning ????……. ENOUGH NOW…. Air pollution toh hai hi …. Noise pollution is killing our sleeps …..
क्या था रुबीना का पहला ट्वीट?
रुबीना दिलैक ने ट्वीट किया कि दिवाली खत्म हो चुकी है, अब पटाखे चलाना बंद कर दीजिए. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से पटाखे फोड़ने का सिलसिला जारी रहा है जो सुबह तीन बजे तक जारी रहता है. ये बहुत हो चुका. इसकी वजह से एयर पॉल्यूशन तो ही रहा है साथ ही नॉइस पॉल्यूशन भी हम सब की जान ले रहा है.
Anti Hindu ??? Are you guys SERIOUSLY OUT OF YOUR MIND ???? pic.twitter.com/5Rqp9cHiRh
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) November 15, 2023
रुबीना ने जैसे ही ये ट्वीट किया कुछ फैन्स उन्हें एंटी हिंदू करार कर उन पर टूट पड़े. विपुल सिरसाठ नाम के यूजर ने लिखा कि अपना एंटी हिंदू प्रोपेगेंडा ट्वीट जल्दी डिलीट करो और हिंदू त्योहारों पर ज्ञान देना बंद करो. एक और यूजर ने उन्हें पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपने कमरों में एसी चलाना बंद करो, महंगी कारों में घूमना बंद करो.
Don't come and comment on my Instagram….. its NOT GYAN , Mr. Intelligently Dumb Vipul Shrisath! Aapse se zyaada hum tyohaar manaatein hain, par doosron ko takleef dekar nahi …. pic.twitter.com/9bs9DxEABv
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) November 15, 2023
रुबीना ने ऐसे दिया जवाब
इन ट्वीट से डर कर पोस्ट डिलीट करने की जगह रुबीना दिलैक ने बड़ी दिलेरी से सभी को मुंह तोड़ जवाब दिया. इस तरह के बेहूदा कमेंट्स का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे इंस्टाग्राम पर आकर कमेंट न करें. आपसे ज्यादा त्योहार हम मनाते हैं लेकिन दूसरों को तकलीफ देकर नहीं. आखिर में उन्होंने एक ट्वीट किया दिवाली रोशनी का और रामजी के घर आने का त्योहार है. रामायण में भी दस दिन तक आतिशबाजी का कहीं नहीं लिखा. आगे उन्होंने लिखा सूडो हिंदू प्रोपेगेंडा एजेंट्स जाओ अपने पेड अकाउंड और फेक आइडीज के लिए किसी ओर को ढूंढो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं