विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2018

Twisted 2: निया शर्मा की वापसी, विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में फिर लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

27 वर्षीय निया शर्मा दोबारा फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में अपने ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी.

Twisted 2: निया शर्मा की वापसी, विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में फिर लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
Twisted 2 के सेट पर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा एक बार‍ फिर से सुर्खियों में हैं. एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब पा चुकी निया ने अपनी वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर सेट की दो तस्वीरें साझा करते हुए दी है. 27 वर्षीय निया शर्मा दोबारा फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में अपने ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी. सेट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. 

दीपिका पादुकोण को हराकर ये टीवी एक्ट्रेस बनीं Sexiest Woman, तस्वीरों में देखें ग्लैमर
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

 
 

A post shared by VBontheWeb (@vbontheweb_) on

 
 

A post shared by VBontheWeb (@vbontheweb_) on

खबरों के मुताबिक, 'कुंडली भाग्य' फेम सहेल फुल की विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में एंट्री हो गई है. सहेल अब निया शर्मा के अपोजिट नजर आएंगे.

एशिया की यह तीसरी सबसे सेक्‍सी महिला कुछ ऐसे ले रही है 'स्‍पेन में पेन'...

निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकी हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com