विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2020

Monalisa ने नेहा कक्कड़ के 'शोना शोना' सॉन्ग पर पति संग किया डांस, 'नमक इस्क का' में आएंगी नजर- देखें Video

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जल्द ही छोटे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. मोनालिसा टीवी शो 'नमक इस्क का (Namak Ishq Ka)' में दमदार किरदार निभाने वाली हैं.

Monalisa ने नेहा कक्कड़ के 'शोना शोना' सॉन्ग पर पति संग किया डांस, 'नमक इस्क का' में आएंगी नजर- देखें Video
मोनालिसा (Monalisa) का डांस वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भोजपुरी एक्ट्रेस हैं मोनालिसा
बिग बॉस में आ चुकी हैं नजर
'नमक इस्क का' है अगला सीरियल
नई दिल्ली:

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जल्द ही छोटे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. मोनालिसा टीवी शो 'नमक इस्क का (Namak Ishq Ka)' में दमदार किरदार निभाने वाली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी दी है. लेकिन खास बात यह है कि मोनालिसा (Monalisa Dance) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स का दिल जीत रहा है जिसमें वह अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ डांस कर रही हैं. मोनालिसा यह डांस नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के सॉन्ग 'शोना शोना' पर कर रही हैं. इस सॉन्ग में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी नजर आई थी, जिसने फैन्स का जमकर दिल भी जीता था. इस तरह मोनालिसा के इस डांस वीडिओ को उनके फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. 

कलर्स चैनल पर 'नमक इस्क का (Namak Ishq Ka)' सीरियल आज से शुरू हो रहा है. इस सीरियल में मोनालिसा (Monalisa) के अलावा श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा भी काम कर रहे हैं. यही नहीं, इस शो में बिग बॉस फेम एक्टर विशाल आदित्य सिंह भी नजर आएंगे. इस सीरीयल के आगाज को लेकर मोनालिसा ने एक वीडियो भी शेयर किया है और सीरियल में अपने कैरेक्टर के बारे में फैन्स का रू-ब-रू कराया है. 

मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी सिनेमा में कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन के किरदार से दिल जीतने में कामयाब रही हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी शिरकत कर चुकी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com