विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

मल्लिका दुआ से कुछ ऐसा बोले अक्षय कुमार कि भड़क गए उनके पापा...

विनोद दुआ ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ को अक्षय ये बताते हैं कि 'आप बेल बजाओ मैं आप को बजाता हूं.' यह उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है. स्‍टार प्‍लस…जाग जाओ….'

मल्लिका दुआ से कुछ ऐसा बोले अक्षय कुमार कि भड़क गए उनके पापा...
नई दिल्‍ली: कॉमेडियन मल्लिका दुआ हाल ही में #MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना साझा करने के लिए सुर्खियों में आई थीं, लेकिन अब एक बार फिर उनके साथ एक और विवाद जुड़ गया है. इन दिनों टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में जज बनी नजर आ रहीं मल्लिका दुआ पर की गई अक्षय कुमार की एक टिप्‍पणी से उनके पिता बुरी तरह भड़क गए हैं. अक्षय ने शो में मल्लिका दुआ से कुछ ऐसा कहा कि विनोद दुआ अब उनसे माफी से कम किसी चीज पर तैयार नहीं है. अक्षय की भाषा पर ऐतराज जताते हुए दुआ ने शो की एक क्लिपिंग शेयर की, जिसमें आर्टिस्‍ट श्‍याम रंगीला के परफॉर्मेंस के बाद अक्षय मल्लिका से कहते दिखते हैं, 'मल्लिका जी आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.' ऐसे में जानेमाने जर्नलिस्‍ट विनोद दुआ ने इसी लाइन पर आपत्ति जताई है.

यह भी पढ़ें: जब Uber का ड्राइवर इस एक्ट्रेस को देने लगा गंदी-गंदी गालियां...

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार विनोद दुआ ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ को अक्षय ये बताते हैं कि 'आप बेल बजाओ मैं आप को बजाता हूं.' यह उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है. स्‍टार प्‍लस…जाग जाओ….'हालांकि विनोद दुआ ने अब अपनी यह पोस्‍ट डिलीट कर दी है.
 
 

A post shared by Star Plus (@starplus) on


यह भी पढ़ें: यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका दुआ, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था...'

दरअसल यह पूरी घटना, मल्लिका की टीम के कंटेस्‍टंट श्याम रंगीला के एक्‍ट के बाद होने वाले कमेंट के दौरान हुई. राजस्‍थान से आए श्‍याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया था. शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी बहुत अच्‍छा करता है तो उसके लिए ऊपर लगा घंटा बजवाया जाता है. अक्षय ने घंटी बजाने के लिए मलिका दुआ को ऊपर स्टेज पर बुलाया. इस दौरान बाकी दो टीम लीडर जाकिर और हुसैन दलाल भी वहां मौजूद थे. मलिका ने जब घंटी बजाई तब पीछे खड़े अक्षय कहते हैं, 'आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं.'

मल्लिका दुआ एक स्‍टैंडप कॉमेडियन हैं और उनके वीडियो इंटरनेट पर काफी देखें जाते हैं.

VIDEO: हम लोग : टैलेंट है तो सोशल मीडिया पर देखने-सुनने और पसंद करने वालों की कमी नहीं



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com