![तारीफें बटोर रहीं 'चंद्रमुखी चौटाला', बॉडी शेमिंग को लेकर कही यह बात... तारीफें बटोर रहीं 'चंद्रमुखी चौटाला', बॉडी शेमिंग को लेकर कही यह बात...](https://i.ndtvimg.com/i/2018-02/kavita-kaushik_650x400_41519375455.jpg?downsize=773:435)
कविता कौशिक की इस पोस्ट को 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.
नई दिल्ली:
'चंद्रमुखी चौटाला' के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों गोवा की सैर कर रही हैं. पति रोनित बिस्वास के साथ छुट्टियां मना रहीं कविता ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की है. कविता ने बिकिनी में पोज देते हुए अपनी एक तस्वीर पर कुछ ऐसा कैप्शन लिख दिया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर जब एक्ट्रेस छोटे कपड़ों में तस्वीरें पोस्ट करती हैं तब उन्हें ट्रोल किया जाता है! लेकिन कविता के साथ इससे उलटा हो रहा है और यूजर्स उनकी बढ़ाई करते नहीं थक रहे हैं.
सालगिराह के लिए उसी जगह पहुंचीं 'चंद्रमुखी चौटाला', जहां साल भर पहले लिए थे सात फेरे
बॉडी शेमिंग को लेकर कविता ने अपनी पोस्ट में ऐसी बात कही है, जिसे हर लड़की को जरूर पढ़नी चाहिए. कविता लिखती है, "हर लड़की जो बिकिनी पहनना चाहती है कहीं न कहीं अपनी बॉडी की वजह से झिझकती है. वो अपने फैट और शरीर पर दिखने वाले दाग-धब्बे, बर्थ मार्क्स को लेकर कॉन्शियस रहती हैं और बिकिनी पहनने से बचती हैं. आपको बता दूं कि दुनिया का कोई भी क्रीम या उबटन उन दाग-धब्बों को मिटा नहीं सकता."
बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधी टीवी की 'चंद्रमुखी चौटाला', देखें तस्वीरें
कविता कहती हैं कि उनके शरीर पर भी ऐसे मार्क्स हैं, बावजूद इसके उन्होंने बिकिनी पहनी है. हैशटैग में कविता ने साफ किया कि यह तस्वीर फोटोशॉप्ड नहीं है. कविता की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इसपर पोजिटिव कमेंट्स लिख रहे हैं. तस्वीर को अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सालगिराह के लिए उसी जगह पहुंचीं 'चंद्रमुखी चौटाला', जहां साल भर पहले लिए थे सात फेरे
बॉडी शेमिंग को लेकर कविता ने अपनी पोस्ट में ऐसी बात कही है, जिसे हर लड़की को जरूर पढ़नी चाहिए. कविता लिखती है, "हर लड़की जो बिकिनी पहनना चाहती है कहीं न कहीं अपनी बॉडी की वजह से झिझकती है. वो अपने फैट और शरीर पर दिखने वाले दाग-धब्बे, बर्थ मार्क्स को लेकर कॉन्शियस रहती हैं और बिकिनी पहनने से बचती हैं. आपको बता दूं कि दुनिया का कोई भी क्रीम या उबटन उन दाग-धब्बों को मिटा नहीं सकता."
कविता आगे लिखती हैं, "तो क्या हम परफेक्ट बॉडी पाने की ललक में हमेशा ऐसे ही मॉडल्स के आकार को निहारकर या उनकी आलोचना कर अपना जीवन व्यतीत कर लेंगे? या फिर जिम में कसरत कर, स्वस्थ भोजन खाकर, फिट बॉडी पाएंगे और अपने अंदर की खामियों को गले लगाकर अपने जीवन को सुंदर बनाएंगे."
बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधी टीवी की 'चंद्रमुखी चौटाला', देखें तस्वीरें
कविता कहती हैं कि उनके शरीर पर भी ऐसे मार्क्स हैं, बावजूद इसके उन्होंने बिकिनी पहनी है. हैशटैग में कविता ने साफ किया कि यह तस्वीर फोटोशॉप्ड नहीं है. कविता की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इसपर पोजिटिव कमेंट्स लिख रहे हैं. तस्वीर को अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं