विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

International Yoga Day 2024: दीपिका सिंह से लेकर  सुमोना चक्रवर्ती तक, योग को लेकर क्या कहते हैं टीवी सेलेब्स

Yoga Day: इंटरनेशनल योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है. इस पर दीपिका सिंह से लेकर सुमाना चक्रवर्ती ने रिएक्शन दिया है.

International Yoga Day 2024: दीपिका सिंह से लेकर  सुमोना चक्रवर्ती तक, योग को लेकर क्या कहते हैं टीवी सेलेब्स
Yoga Day 2024: दीपिका सिंह ने बताया योग का महत्व
नई दिल्ली:

International Yoga Day 2024: 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस  (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इसके चलते देश ही नहीं बल्कि विदेश से कुछ खास तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें लोगों को योगासन करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस खास मौके पर सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं, जो अपने फैंस को योग के प्रति प्रेरणा देते रहते हैं. दरअसल, दीपिका सिंह, सुमोना चक्रवर्ती और ‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले एक्टर राम यशवर्धन ने योग की महत्वत्ता बताई है. 

‘खतरों के खिलाड़ी 14' की प्रतियोगी सुमोना चक्रवर्ती कहती हैं, "योग कई वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है. यह सिर्फ एक अभ्यास नहीं है, बल्कि एक जीवनशैली है जिसने मुझे स्थिरता दी है, मुझे मजबूत बनाया है, और जीवन की चुनौतियों के बीच अपार शांति दी है। इस योग दिवस पर, मैं सभी को इसके शक्ति का अनुभव करने और इसके द्वारा मिलने वाले गहरे आनंद को खोजने के लिए प्रोत्साहित करती हूं."

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

‘मंगल लक्ष्मी' में मंगल की भूमिका निभाने वाली दीपिका सिंह कहती हैं, “योग मेरे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है, और लंबे समय तक शूटिंग के बाद, योग मुझे आराम करने और रिचार्ज होने में मदद करता है. योग का अभ्यास न केवल मुझे शारीरिक रूप से फिट रखता है बल्कि मेरे तन और मन में संतुलन की भावना भी लाता है. इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, मैं सभी को योग अपनाने और इसके लाभों का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं. छोटी सी शुरुआत करें, सरल मुद्राओं और लंबी सांसों के साथ, और आप जल्द ही इससे आप पर पड़ सकने वाले सकारात्मक प्रभाव को महसूस कर पाएंगे. आइए इस प्राचीन अभ्यास का जश्न मनाएं और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.”

Latest and Breaking News on NDTV

‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले, राम यशवर्धन कहते हैं, “भगवान शिव को आदियोगी - योग के अवतार के रूप में पूजा जाता है. वह परमेश्वर हैं जो शरीर, मन और चेतना के मिलन को नियंत्रित करते हैं. हमारे प्राचीन ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव ने ही सबसे पहले योग और ध्यान का ज्ञान अपनी प्रिय पत्नी देवी पार्वती के साथ साझा किया था. मेरे लिए, 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' शो में ऐसी पवित्र भूमिका को निभाना बड़े सम्मान की बात है. इस भूमिका के माध्यम से, मुझे दर्शकों के समक्ष भगवान शिव की शिक्षाओं और ज्ञान को जीवंत करने का सौभाग्य मिला है. मेरा लक्ष्य भगवान शिव के सबक - आत्म-अनुशासन का महत्व, और ध्यान की ताकत को प्रदर्शित करना है.” 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com