विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

'गुम है किसी के प्यार में' में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, ईशान-रीवा के रिश्ते के बारे में जानकर सवि लेगी बड़ा फैसला!

क्या होगा जब सावी के सामने आएगी ईशान और रीवा के रिश्तें की सच्चाई? सीलियल 'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले हाई वोल्टेज ड्रामा की झलकियां आई सामने

'गुम है किसी के प्यार में' में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, ईशान-रीवा के रिश्ते के बारे में जानकर सवि लेगी बड़ा फैसला!
GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein New Promo: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में ने टॉप 5  टीआरपी शोज में जगह बनाते हुए फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा रखा है. वहीं सवि, ईशान और रीवा के किरदार में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह लीड रोल में फैंस के बीच जगह बना चुके हैं. लेकिन अब सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक देखते ही फैंस कह रहे हैं अब आएगा मजा.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ईशान और रीवा की शादी की रस्में भोसले हाउस में होते हुए देखने को मिल रही हैं. जहां ईशान और सवि अपनी शादी को सीक्रेट रखा हुआ है. लेकिन हाल में शो का एक दिलचस्प प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे सवि को पता चलेगा कि ईशान को रीवा से शादी करनी थी, लेकिन कुछ अंजान परिस्थितियों के कारण सवि और ईशान की शादी हो जाती है. 

प्रोमो में ईशान और रीवा के रिश्ते की सच्चाई स्वीकार करते हुए सवि ने जाने के इरादे से अपना बैग पैक कर लिया है, लेकिन ईशान नहीं चाहते कि वह भोंसले मैंशन से जाए. वहीं रीवा जल्दी से ईशान के पास जाती है क्योंकि सावी और ईशान के बीच एक झूमर जाने अंजाने गिर जाता है. जब सावी को ईशान और रीवा के रिश्तें की सच्चाई का पता चलता है, तो वह चौंककर और हैरान होकर वहीं खड़ी रहती है. ऐसे में सवि- ईशान को छोड़कर जाएगी या उसके रिश्ते को दूसरा मौका देगी? यह देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com