स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अब जबरदस्त मोड़ लेने वाला है. शो गुम है किसी के प्यार में में हितेश भारद्वाज (रजत), भाविका शर्मा (सावी), और अमायरा खुराना (साई) के दमदार किरदार नजर आ रहे हैं. GHKKPM के मौजूदा ट्रैक सावी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जहां उनके रिश्ते में नई चुनौतियां आ रही हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने एक जोरदार प्रोमो रिलीज़ किया, जो सावी और रजत की ज़िंदगी में बड़े बदलाव की तरफ इशारा करता है. प्रोमो में दिखाया गया है कि सावी, जो पहले ये मान चुकी थी कि शायद वो कभी मां नहीं बन पाएगी, अचानक पता चलने पर बेहद खुश हो जाती है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है. वो ये खुशखबरी रजत को बताती है और दोनों इस नए पड़ाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं.
लेकिन, ठीक जब सावी और रजत अपनी नई खुशियों में डूबे हुए थे, अचानक एक अनहोनी हो जाती है. साई की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, और इसके साथ ही घटनाओं की ऐसी कड़ी शुरू होती है जो उनकी खुशियों को बुरे सपने में बदलने की धमकी देती है. इस आपाधापी के बीच, सावी और रजत एक मुश्किल दौर से गुजरते हैं. उन्हें न सिर्फ अपने होने वाले बच्चे की सुरक्षा करनी है, बल्कि साई को भी इस खतरे से बचाना है.
स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में की सावी यानी भविका शर्मा ने बताया, "आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेगी, जो सावी और रजत की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख देगी. सावी, जिसने पहले ही मान लिया था कि वो कभी मां बनने की खुशी नहीं महसूस कर पाएगी, अब ये जानकर खुशियों से झूम उठी है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है. सावी खुशी से झूमते हुए रजत को ये बड़ी खबर बताती है कि वो मां बनने वाली है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है. सावी जैसे ही रजत के साथ अपनी मां बनने की खुशी शेयर करती है, उनकी जिंदगी में बड़ा तूफान आने को तैयार है. साई की जिंदगी खतरे में है, जो उनकी खुशियों पर ग्रहण लगाने के साथ-साथ हालात को और भी उलझा देता है. आने वाले एपिसोड्स में सावी और रजत की जिंदगी में सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. हालात इतने उलझे हुए हैं कि दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी इन अनचाहे मुश्किलों से कैसे निपटती है और अपनी जिंदगी को संभालने की कोशिश करती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं