विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

एकता कपूर, करण पटेल जैसे TV Celebs ने यूं मनायी दीवाली पार्टी

करण पटेल अपनी पत्‍नी अंकिता के साथ तो वहीं करणवीर बोहरा अपनी पत्‍नी तेजी के साथ नजर आए. एक्‍ट्रेस किश्‍वर मर्चेंट यहां अपने पति सुयश के बिना ही नजर आईं.

एकता कपूर, करण पटेल जैसे TV Celebs ने यूं मनायी दीवाली पार्टी
नई दिल्‍ली: इन दिनों सेलेब्रिटीज के बीच दीवाली पार्टियों का दौर चल रहा है. बॉलीवुड में शाहरुख खान, सलमान खान की बहन अर्पिता खान जैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों के बाद अब टीवी इंडस्‍ट्री की भी दीवाली पार्टी की दिलचस्‍प तस्‍वीरें सामने आई हैं. यह पार्टी दी टीवी के जाने माने प्रोड्यूसर संदीप सिंकद ने जहां एकता कपूर, करण पटेल, करण वीर बोहरा, समीर सोनी जैसे कई टीवी के सितारे पहुंचे. टीवी सिलेब्‍स की इस पार्टी में भी सितारों की चमक देखने लायक थी. करण पटेल अपनी पत्‍नी अंकिता के साथ तो वहीं करणवीर बोहरा अपनी पत्‍नी तेजी के साथ नजर आए. एक्‍ट्रेस किश्‍वर मर्चेंट यहां अपने पति सुयश के बिना ही नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Photos: सरगुन मेहता के भाई की शादी में कुछ यूं दमके टीवी सिलेब्‍स

इसके अलावा एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना, पूजा गौर, राज सिंह अरोड़ा और टीवी की क्‍वीन एकता कपूर भी यहां नजर आईं.

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 11 Day 12: हिना को काल-कोठरी में बंद करना चाहते हैं कैप्टन

आप भी देखें इस पार्टी के यह खूबसूरत फोटो.
 
diwali party

इस दीवाली पार्टी में एक्‍टर करण पटेल और करणवीर बोहरा अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे.

 
diwali party

टीवी क्‍वीन एकता कपूर, एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्ना और नीलम.

diwali party

सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' की टीम.


diwali party

किश्‍वर मर्चेंट और 'नागिन' फेम अदा खान.

diwali party

एक्‍टर जय अपनी पत्‍नी के साथ और सीरियल 'ढाई किलो प्‍यार' की कास्‍ट.


बता दें कि संदीप सिंकद एक्‍टर हैं और टीवी सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' के प्रोड्यूसर भी हैं.

VIDEO: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com