Qayamat Ki Raat के सेट पर मस्ती करते विवेक दहिया और करिश्मा तन्ना
नई दिल्ली:
हॉरर और रोमांच से भरा स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'कयामत की रात (Qayamat Ki Raat)' दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), विवेक दहिया (Vivek Dahiya) और दलजीत कौर लीड रोल में हैं. भले ही यह शो हॉरर से भरा है, लेकिन सेट पर स्टार्स बेइंतहा मौज-मस्ती करते हैं. इसका अंदाजा आप शो के बिहाइंड-द-सीन वीडियो से लगा सकते हैं. बुधवार को अभिनेता विवेक दहिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह करिश्मा के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. इसमें बीन बैग पर स्क्रिप्ट पढ़ रहीं करिश्मा को विवेक अचानक धक्का देकर नीचे गिरा देते हैं.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने किया नागिन डांस, 'स्त्री' की कामयाबी का यूं मनाया जश्न- देखें Video
लाल रंग की साड़ी में नजर आ रहीं गौरी (करिश्मा तन्ना) इस वीडियो में आराम फरमाते हुए स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया शो में गौरी के पति राजवर्धन का किरदार निभा रहे हैं. अचानक सेट पर उन्हें मस्ती सूझती है और वह करिश्मा को बीन बैग से नीचे गिरा देते हैं. ऐसा होने पर करिश्मा हक्का बक्का रह जाती हैं.
देखें, Video...
पिछले दिनों करिश्मा ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें विवेक उनकी नकल उतार रहे थे.
बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया इस सीरियल में करिश्मा तन्ना के हमसफर 'राज' बने हुए हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इससे पहले कलर्स पर आया कुछ ऐसा ही सीरियल 'कवच.. काली शक्तियों की' शुरू किया था, जो फ्लॉप साबित हुआ. बता दें कि करिश्मा तन्ना 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागार्जुन- एक योद्धा' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वह 'नागिन 3' में भी अहम भूमिका निभा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने किया नागिन डांस, 'स्त्री' की कामयाबी का यूं मनाया जश्न- देखें Video
लाल रंग की साड़ी में नजर आ रहीं गौरी (करिश्मा तन्ना) इस वीडियो में आराम फरमाते हुए स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया शो में गौरी के पति राजवर्धन का किरदार निभा रहे हैं. अचानक सेट पर उन्हें मस्ती सूझती है और वह करिश्मा को बीन बैग से नीचे गिरा देते हैं. ऐसा होने पर करिश्मा हक्का बक्का रह जाती हैं.
देखें, Video...
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने देसी स्टाइल में बोली अंग्रेजी, घरवालों ने यूं उड़ाया मजाक
पिछले दिनों करिश्मा ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें विवेक उनकी नकल उतार रहे थे.
सपना चौधरी ने कार की बैक सीट पर पल्लू लेकर की मस्ती, 'चलो इश्क लड़ाएं' पर यूं किया डांस- Video हुआ वायरल
बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया इस सीरियल में करिश्मा तन्ना के हमसफर 'राज' बने हुए हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इससे पहले कलर्स पर आया कुछ ऐसा ही सीरियल 'कवच.. काली शक्तियों की' शुरू किया था, जो फ्लॉप साबित हुआ. बता दें कि करिश्मा तन्ना 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागार्जुन- एक योद्धा' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वह 'नागिन 3' में भी अहम भूमिका निभा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं