विज्ञापन
This Article is From May 28, 2024

23 साल पुरानी नायक फिल्म के गाने रुखी सुखी रोटी पर दीपिका सिंह ने मॉडर्न लुक में किया डांस, लोग बोले- अपने पैरों को...

मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अनिल कपूर औऱ रानी मुखर्जी के नायक फिल्म में रुखी सुखी रोटी गाने पर डांस किया है.

23 साल पुरानी नायक फिल्म के गाने रुखी सुखी रोटी पर दीपिका सिंह ने मॉडर्न लुक में किया डांस, लोग बोले- अपने पैरों को...
मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का नया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

दीया और बाती हम से फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं, जिसका कारण उनके डांस वीडियो हैं. इनके कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह नए नए वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उनका एक नया वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें वह साल 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर, अमरीश पुरी और रानी मुखर्जी की फिल्म नायक के गाने रुखी सुखी रोटी पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मॉर्डन लुक यानी जंपसूट पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ माही भानुशाली डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट माही भानुशाली. आपका हर सपना पूरा हो. आपके साथ डांस करना प्योर खुशी है. गॉड ब्लेस यू बच्चा. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अपने पैरों को मत देखना कि आप सही कर रही हैं. केवल नाचिए.