विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2021

डांस दीवाने में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित ने रीक्रिएट किया 'गाइड' का सीन, केमेस्ट्री ने जीता दिल

डांस दीवाने में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) देव आनंद की फिल्म के सीन को रीक्रिएट करेंगे.

डांस दीवाने में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित ने रीक्रिएट किया 'गाइड' का सीन, केमेस्ट्री ने जीता दिल
डांस दीवाने में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ
नई दिल्ली:

कलर्स के बहुचर्चित डांस रियलिटी शो डांस दीवाने ने छोटे परदे पर इन दिनों धूम मचा रखी है. शो में शानदार डांस परफॉर्मेंसेस होती हैं और अकसर इस शो में आने वाले सेलेब्रिटी गेस्ट भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. डांस दीवाने के जज माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे के साथ इस हफ्ते शो में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी नजर आएंगे. इस तरह डांस दीवाने में इस हफ्ते जमकर मस्ती होगी और कई नई तरह की चीजें शो में देखने को मिलेंगी.

माधुरी दीक्षित के साथ जैकी श्रॉफ ऐसा मूमेंट क्रिएट करेंगे कि सब देखते रह जाएंगे क्योंकि वे सदाबहार सुपरस्टार देव आनंद की हिट फिल्म 'गाइड' एक प्रमुखी सीन रीक्रिएट करेंगे. जैकी श्रॉफ ने उल्लेख किया कि 'गाइड' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी और वह हमेशा से देव आनंद के फैन रहे हैं. देव आनंद के साथ अपने रिश्ते के बारे में जैकी श्रॉफ ने कहा, 'देव साहब मेरे लिए भगवान के समान हैं. उन्होंने ही मुझे मेरी पहली फिल्म में रोल दिया था. मुझे अपना पहला सीन याद है जब मैं एक स्टंट करने में सक्षम नहीं था और सेट पर तकनीशियनों ने मुझे डांटा था. देव साहब ने बीच-बचाव किया. उन्होंने उनसे कहा कि वे मेरे साथ आदर से पेश आएं क्योंकि मैं नया था और जल्द ही सीख जाऊंगा. उन्होंने अपनी किताब में मेरे बारे में लिखा भी है और मैं उनका हमेशा आभारी हूं.' इस तरह जैकी श्रॉफ ने माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर एक्टिंग का समां बांध दिया. यही नहीं, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने डांस दीवाने के साथ जमकर मस्ती की. शो के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dance Deewane, Madhuri Dixit, Jackie Shroff, Guide, डांस दीवाने, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ