
Bigg Boss Video: अंदर से इतना खूबसूरत है बिग बॉस का घर
नई दिल्ली:
बिग बॉस (Bigg Boss) जब भी टेलीविजन पर आता है, जमकर हंगामा मचाकर जाता है. बिग बॉस एक बार दस्तक दे चुका है, और बिग बॉस का ये घर बहुत ही खूबसूरत और कलरफुल है. 'बिग बॉस 2' तमिल के घर के अंदर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, और घर के अंदर के खूबसूरत नजारे इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन घर के अंदर का पूरा नजारा दे रहे हैं, 'बिग बॉस' तमिल का घर भी हिंदी बिग बॉस के घर से किन्हीं मायनों में कम नहीं है. कमल हासन की 'विश्वरूप 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और वे 'बिग बॉस 2' को होस्ट भी कर रहे हैं.
सपना चौधरी ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर चलाए नैनों के तीर, डांस Video हुआ वायरल
बिग बॉस तमिल के इस सीजन में 16 हाउसमेट्स हैं जिन पर 60 कैमरे नजर रख रहे हैं. इस बार घर में अच्छे और बुरे की जंग होगी. शो 17 जून को शुरू हो चुका है और ये 100 दिन तक चलेगा. इसमें भरपूर धमाल रहने की उम्मीद है. बिग बॉस के इस शानदार घर को चेन्नई शहर के बाहरी इलाके में बनाया गया है. इस घर में जेल रूम भी बनाया गया है ताकि तंग करने वाले सदस्यों को सजा दी जा सके.
Race 3 Box Office Collection: सलमान खान का मैजिक बरकरार, 'रेस 3' 150 करोड़ के और करीब पहुंची
मुन्ना भाई के लुक में रणबीर कपूर ने मारा ये डायलॉग, देखें 'संजू' का दूसरा टीजर
कुछ दिन पहले बिग बॉस का प्रोमो रिलीज हुआ था, यह प्रोमो भी काफी दिलचस्प था. बिग बॉस के इस प्रोमो में एक शख्स महिला को तेजी से धक्का मारता है और तभी वीडियो को वहां रोक दिया जाता है. ऐसा लगता है कि ये शख्स महिला का पर्स चुराने के लिए कर रहा है. कमल हासन सवाल पूछते हैं कि बताइए ये चोर है या शोषण करने वाला. लेकिन जैसे ही प्रोमो प्ले होता है तो वह शख्स एक बच्चे को बचाने के लिए भागता है. कमल हासन कहते हैं कि सब कुछ इस बात पर टिका है कि हम चीजों को को कैसे देखते हैं. बस शो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का 'सरसो ने सगिया' पर मचाया धमाल, जनता हुई बेहाल- देखें Video
सपना चौधरी ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर चलाए नैनों के तीर, डांस Video हुआ वायरल
बिग बॉस तमिल के इस सीजन में 16 हाउसमेट्स हैं जिन पर 60 कैमरे नजर रख रहे हैं. इस बार घर में अच्छे और बुरे की जंग होगी. शो 17 जून को शुरू हो चुका है और ये 100 दिन तक चलेगा. इसमें भरपूर धमाल रहने की उम्मीद है. बिग बॉस के इस शानदार घर को चेन्नई शहर के बाहरी इलाके में बनाया गया है. इस घर में जेल रूम भी बनाया गया है ताकि तंग करने वाले सदस्यों को सजा दी जा सके.
Race 3 Box Office Collection: सलमान खान का मैजिक बरकरार, 'रेस 3' 150 करोड़ के और करीब पहुंची
நல்லவர் யார்.. கெட்டவர் யார்.. #பிக்பாஸ்2 விரைவில்..@ikamalhaasan #BiggBossTamil2 #VivoBiggBoss @Vivo_India pic.twitter.com/Ofcp7Av8nN
— Vijay Television (@vijaytelevision) May 19, 2018
मुन्ना भाई के लुक में रणबीर कपूर ने मारा ये डायलॉग, देखें 'संजू' का दूसरा टीजर
कुछ दिन पहले बिग बॉस का प्रोमो रिलीज हुआ था, यह प्रोमो भी काफी दिलचस्प था. बिग बॉस के इस प्रोमो में एक शख्स महिला को तेजी से धक्का मारता है और तभी वीडियो को वहां रोक दिया जाता है. ऐसा लगता है कि ये शख्स महिला का पर्स चुराने के लिए कर रहा है. कमल हासन सवाल पूछते हैं कि बताइए ये चोर है या शोषण करने वाला. लेकिन जैसे ही प्रोमो प्ले होता है तो वह शख्स एक बच्चे को बचाने के लिए भागता है. कमल हासन कहते हैं कि सब कुछ इस बात पर टिका है कि हम चीजों को को कैसे देखते हैं. बस शो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं