
बिग बॉस में आज होंगे नॉमिनेशन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज होंगे नॉमिनेशन
पड़ोसियों को मिलेंगे विशेषाधिकार
आकाश-विकास में होगा लफड़ा
विद्या बालन के सामने लोकल ट्रेन में लड़के ने की ऐसी हरकत की रह गईं दंग और...
कॉमनर वर्सेज सेलेब्रिटी
बिग बॉस में आज सीजन का पहला नॉमिनेशन होगा और इसे सुनकर घर के सदस्यों को जबरदस्त शॉक लगेगा. घरवालों को इस नॉमिनेशन प्रक्रिया को सबके सामने अंजाम देना होगा और इसकी वाजिब वजह भी बतानी होगी. इस दौरान रियलिटी शो क्वीन बेनाफ्शा सूनावाला और कॉमनर ज्योति कुमार में टकराव दिखेगा. ज्योति बेनाफ्शा से कहेंगी कि उसे ऑर्डर देने की जरूरत नहीं है, अपने काम से मतलब रखें.
Bigg Boss 11: झाड़ू मार रही टीवी की अक्षरा को दाऊद इब्राहिम के दामाद ने कह दिया 'बाई'
विकास-आकाश में तू-तू मैं-मैं
डिनर टेबल पर घर के सभी सदस्य जुटेंगे तो विकास गुप्ता और आकाश के बीच झगड़ा शुरू हो जाएगा. उस समय हालात और बदतर हो जाएंगे जब विकास आकाश से कहेंगे कि वे इस शो में रहने लायक ही नहीं हैं और वे सबकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट कर रहे हैं. आकाश को यह भी बताया गया है कि उसे अपने व्यवहार को बदलने की जरूरत है. कुछ ही देर में शिल्पा को छोड़कर घर के सारे सदस्य उनके खिलाफ हो जाएंगे.
बापू के जन्मदिन पर 'जुड़वां 2' देखने उमड़े दर्शक, 4 दिन में कलेक्शन 75 करोड़ पार
पड़ोसियों को मिलेगी स्पेशल पॉवर
इसके बाद बारी आएगी पड़ोसियों की. उन्हें एक स्पेशल पॉवर मिलेगी जिससे हालात को बदला जा सकेगा. उन्हें एक आदमी को नॉमेशन से बचान और दो लोगों को नॉमिनेट करने का अधिकार मिलेगा. मतलब नॉमिनेशन वाला धमाल पक्का है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...