विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट ने किया विदेशी धुन पर डांस, Video से मचाई गदर...

'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा (Bandgi Kalra) ने अपना एक बिंदास वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर DJ Snake के गाने पर जमकर डांस कर रही हैं.

'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट ने किया विदेशी धुन पर डांस, Video से मचाई गदर...
'बिग बॉस 11' से मशहूर हुईं बंदगी कालरा (Bandgi Kalra)
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा (Bandgi Kalra) और पुनीश शर्मा की प्रेम कहानी काफी चर्चित रही थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, लेकिन कुछ महीनों से बंदगी ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है. सोशल मीडिया पर बंदगी ने अपना एक बिंदास वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर के गाने पर जमकर डांस कर रही हैं.

सपना चौधरी ने आगरा में मचाया कोहराम, बोलीं- छोरी मैं हूं बड़ी बिंदास...; देखें Video

अपने लेटेस्ट वीडियो में बंदगी कालरा, डीजे स्नेक (DJ Snake) के लेटेस्ट सॉन्ग ताकी ताकी (Taki Taki) पर तड़कती-भड़कती डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं. बंदगी कालरा इस गाने में कोरियोग्राफर यश के साथ थिरक रही हैं. 

टाइगर श्रॉफ की हीरोइन की नकल उतारती दिखीं चंकी पांडे की बेटी; अनन्या पांडे बोलीं- कॉन्ट्रोवर्शियल है Video इसलिए....

देखें, Video...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

ऐश्वर्या राय के सामने स्टेज पर छलका शाहरुख खान का दर्द, सुनाई अपनी बदकिस्मती की दास्तां; Video में देखें

बता दें, 'बिग बॉस' के घर से शुरु हुई बंदगी और पुनीश की प्रेम कहानी असल जिंदगी में भी पटरी पर है और अब यह रियल लाइफ से रील में कन्वर्ट हो गई है. बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का म्यूजिक वीडियो कुछ महीनों पहले रिलीज हुआ था. पुनीश और बंदगी के 'लव मी' (Love Me) सॉन्ग में जोड़ी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी.. इस गाने को खुशबू ग्रेवाल और मीत ब्रदर्स ने गाया है. 



सुष्मिता सेन के बर्थडे पर 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने कबूला प्यार, कुछ इस अंदाज में किया इश्क का इजहार...

दिल्ली की रहने वाली बंदगी सॉफ्टवेयर कंपनी कैपेजेमिनी इंडिया में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने बीटेक की डिग्री ली है. 27 साल की बंदगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो आए दिन अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com