नई दिल्ली:
बिग बॉस के घर में आज काफी इंटरेस्टिंग टास्क होने वाला है, ऐसा टास्क जोकि कंटेस्टेंट को रोबोट बनना होगा. इस हफ्ते होने वाले लग्जरी टास्क का नाम है 'रोबोट और कर्मचारी'. इस कार्य के दौरान कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांट दिया जाएगा. एक टीम रोबोट बनकर बिना किसी इमोशन के कोई भी रिएक्शन नहीं दे पाएगी तो वहीं दूसरी टीम को यानी कर्मचारी बने कंटेस्टेंट को उन्हें रिएक्शन देने पर मजबूर करना होगा. बिग बॉस समय-समय पर गार्डेन एरिया में रिएक्शन (हंसना, गुस्सा होना आदि) का ऐलान करेंगे, जिसे कर्मचारी की टीम रोबोट टीम को रिएक्शन दिलाने की हर कोशिश करनी पड़ेगी. इस टास्क के मैड साइंटिस्ट संचालक पुनीश शर्मा होंगे.
पढ़ें: Bigg Boss 11 : शिल्पा शिंदे का हाथ पकड़कर विकास गुप्ता ने किया प्यार का इजहार!
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
आज के एपिसोड में सबसे अहम और इंटरेस्टिंग अर्शी खान का होगा, जब वो हिना खान को रुलाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड रॉकी को लेकर काफी कुछ कह डाला. इतना ही नहीं, रॉकी जब बिग बॉस के घर में आए थे और जोभी उन्होंने कहा था उसकी एक्टिंग भी की.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Bigg Boss 11 : शिल्पा शिंदे का हाथ पकड़कर विकास गुप्ता ने किया प्यार का इजहार!
हिना खान, प्रियांक शर्मा, आकाश ददलानी और हितेन तेजवानी रोबोट टीम में होंगे, जबकि विकास, शिल्पा, अर्शी और लव त्यागी के पास कर्मचारी टीम के हिस्सा होंगे. कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि रोबोट से गुस्सा, उदासी और खुशी के रिएक्शन दिलाना पड़ेगा. ऐसे में विकास गुप्ता के पास अपना गुस्सा निकालने का भरपूर मौका होगा, जोकि आज के टास्क में दिखने वाला है. विकास न सिर्फ आकाश ददलानी बल्कि हिना खान को गुस्सा दिलाने के लिए अपनी पुरानी भड़ास निकालेंगे तो वहीं लव त्यागी लंबी बाल वाली महिला बनकर हंसाने का प्रयास करेंगे.The BB Lab employees try their best to make the robots laugh! Catch all the fun tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/PD1u4CiaqR
— COLORS (@ColorsTV) December 12, 2017
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
आज के एपिसोड में सबसे अहम और इंटरेस्टिंग अर्शी खान का होगा, जब वो हिना खान को रुलाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड रॉकी को लेकर काफी कुछ कह डाला. इतना ही नहीं, रॉकी जब बिग बॉस के घर में आए थे और जोभी उन्होंने कहा था उसकी एक्टिंग भी की.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं