
हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना खान को ब्वॉयफ्रेंड ने घर में किया प्रपोज
फिल्मी अंदाज में प्रजोज करने पर हिना हुईं इमोशनल
रॉकी के जाने के बाद फूट-फूट कर रोईं हिना
पढ़ें: अर्शी ने शिल्पा पर लगाए भद्दे आरोप, 'मेरे पिता को गंदी निगाह से देखा'
रॉकी ने हिना को कुछ ऐसे किया प्रपोज
ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के घर में एंट्री करते ही हिना खुशी से पागल हो जाती हैं, रॉकी उन्हें बेडरूम हॉल में ले जाते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं. रॉकी अपने प्रपोजल में कहते हैं 'हिना आपको पता है कि हमने बहुत सारा वक्त आपके साथ बिताया, मैंने आपके बिना जो वक्त बिताया उससे बुरा दिन और नहीं हो सकता. प्लीज, बिग बॉस जैसे ही खत्म होता है अपना सारा वक्त मेरे जिंदगी के लिए दो. मैंने तो अपना दिल आप पर हारा है और आपका दिल मुझपर हारकर मेरी जीत अमर कर दो, आई लव यू' इसके बाद रॉकी उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और उनके हाथ पर किस करते हैं. इसके बाद हिना भी उन्हें गाल पर किस करते हुए 'आई लव यू टू' कहती हैं. फिर दूसरे को गले लगा लेते हैं.
Woah! @JJROCKXX proposes @eyehinakhan on #BB11! Stay tuned to watch the full episode tomorrow at 10:30 PM! #BBSneakPeek pic.twitter.com/5wPwBvgpSN
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2017
ब्वॉयफ्रेंड के जाने पर फूट-फूट कर रोईं हिना
प्रपोज करने के बाद जैसे ही बिग बॉस हिना सहित सबको फ्रीज किया और रॉकी को बाहर जाने के लिए कहा तो हिना रोना शुरू कर दीं. जिसके बाद बिग बॉस ने हिना को भी फ्रीज कर दिया. रोते हुए हिना ने कहा, मुझे यहां से ले चलो रॉकी, मुझे यहां नहीं रहना है.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
रॉकी के जाने के बाद बिग बॉस ने उन्हें रिलीज किया. जिसके बाद वो भागते हुए गार्डेन एरिया में आतीं हैं, लेकिन तब तक रॉकी जा चुके होते हैं और हिना फूट-फूट रोने लगती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं