
Just Sul के साथ एक्ट्रेस नोरा फतेही का डांस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जस्ट सूल से मिलीं नोरा फतेही
स्टेज पर जमकर किया डांस
फनी अंदाज में दिखी जोड़ी
इस एक्ट्रेस को ऐसा पड़ा ‘नागिन का अटैक’, व्हीलचेयर पर ही ‘मैं नागिन तू सपेरा’ पर लगी थिरकने
Viral Video: गैंडे के गोबर में इस एक्टर को डालना पड़ा मुंह, जाने क्या थी इसकी मजबूरी...
वीडियो में नोरा और जस्ट सूल जमकर थिरक रहे हैं. दोनों सुद-बुध खोकर नाचने में मग्न हैं. नोरा ने जस्ट सूल के साथ एक अन्य वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी जारी किया.
Viral Video: दो काजोल को देख बेटी न्यासा भी कन्फ्यूज, कुछ ऐसे दिया रिएक्शन
26 वर्षीय नोरा फतेही को असली पॉपुलैरिटी फिल्म 'बाहुबली (2015)' के मनोहारी.. गाने में दी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से मिली. इस गाने पर उन्होंने जबरदस्त डांस किया था और प्रभास के साथ इस गाने में उनकी कैमेस्ट्री काफी जमी भी थी. यही नहीं, बिग बॉस के घर में भी उन्होंने शानदार मूव्ज दिखाए थे. वे कमाल का बैली डांस करती हैं, और अक्सर इसके वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
करीना कपूर से मिलते ही निकले इस बच्ची के आंसू, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
वैसे नोरा फतेही, सिंगर हार्डी संधू के पंजाबी सॉन्ग में भी नजर आई थीं. हार्डी के गाने 'नाह' में वे उनकी महबूबा के रोल में दिखी थीं. नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी नजर आईं लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लिक नहीं कर सकीं. लेकिन फिल्मों में बड़े रोल से ज्यादा सुर्खियां उन्होंने आइटम सॉन्ग के जरिये बटोरीं.
लो आ गया प्रिया प्रकाश का एक और VIDEO, खूबसूरती देख आप भी कहेंगे WoW!
तेलुगु फिल्म 'टेंपर', 'बाहुबली' और 'किक-2' में उनके सॉन्ग ने उन्हें पॉपुलर बनाने का काम किया. वे मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं. फतेही इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषाएं बोल लेती हैं. वे एक ट्रेंड डांसर हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं