विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2023

आकांक्षा पुरी का बिग बॉस ओटीटी से कटा पत्ता, शो से हुईं बाहर, जैद हदीद हुए नॉमिनेट

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से आकांक्षा पुरी बाहर हो गई हैं. जनता की वोटिंग के आधार पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

आकांक्षा पुरी का बिग बॉस ओटीटी से कटा पत्ता, शो से हुईं बाहर, जैद हदीद हुए नॉमिनेट
बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं आकांक्षा पुरी
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 में आंकाक्षा पुरी और जैद हदीद ने किस का चैलेंज करके सोशल मीडिया से लेकर हर जगह विवाद पैदा कर दिए थे. वीकेंड का वार में जब सलमान खान आए तो उन्होंने भी इसे पर ऑब्जेक्शन उठाया और दर्शकों से माफी तक मांगी. उन्होंने इसके लिए काफी कहा भी. बेशक यह एक टास्क के दौरान हुआ लेकिन सलमान खान ने कहा कि वह इस तरह की चीजें अपनी फिल्मों तक में नहीं करते, ऐसे में वह अपने शो में यह चीजें कैसे होने दे सकते हैं. फिर घर से बाहर होने के लिए अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट थे.

अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी से कहा गया कि वह आपसी सहमति से एक सदस्य को एविक्ट कर सकते हैं. इस दौरान पांच मिनट का समय दिया गया था. हर एक मिनट पर घर के सदस्यों की एक सुविधा छिन जानी थी. पुरी बातचीत के दौरान  बिग बॉस से अंडे चले गए, एक बाथरूम बंद हो गया और इसके साथ ही जिम एरिया भी बंद हो गया. आकांक्षा पुरी और अभिषेक मल्हान ने मिलकर जिया को एविक्ट करने की बात की. लेकिन आपसी सहमति से कोई फैसला नहीं बन सका.

इसके बाद जनता की वोटिंग की बात आई. इस वोटिंग में आकांक्षा पुरी बाहर हो गईं. बेशक अपने बेबाक तेवरों की वजह से वह पूरे हफ्ते घर में सुर्खियों में रहीं लेकिन आखिर में उन्हें जनता की वोटिंग से बाहर होना पड़ा.वहीं खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते जैद नॉमिनेट हैं और घर से बाहर भी हो सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 छह हफ्तों का शो है और इसे चार हफ्ते और बचे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: