विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

पहले प्यार में मिला धोखा फिर मिली सारी खुशी, सुनने पड़े लोगों के ताने, ऐसे रील से रियल लाइफ कपल बने नील भट्ट- ऐश्वर्या शर्मा

बिग बॉस 17 के घर में अपनी केमिस्ट्री से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी की सालगिरह मनाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बीच प्यार का बीज कैसे पनपा था. आइए हम आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी.

पहले प्यार में मिला धोखा फिर मिली सारी खुशी, सुनने पड़े लोगों के ताने, ऐसे रील से रियल लाइफ कपल बने नील भट्ट- ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लव स्टोरी है फेयरीटेल
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी किसी पावर कपल का नाम लिया जाता है तो इसमें टीवी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का जिक्र जरूर होता है, जिन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में एक साथ काम किया, लेकिन इस सीरियल में जहां विराट उर्फ नील भट्ट लीड एक्टर थे तो वहीं, पत्रलेखा उर्फ ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma Aka Pakhi) एक वैम्प थीं.  इस शो में पहले विराट और पत्रलेखा (Virat & Pakhi) देवर भाभी थे, लेकिन बाद में पति-पत्नी बन गए थे. हालांकि, शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की चिंगारी जली और दोनों जन्मों-जन्मों के लिए एक हो गए. आइए आज आपको बताते हैं ऐश्वर्या और नील (Aishwarya- Neil Love Story) की इस फेयरीटेल लव स्टोरी के बारे में.

पहले प्यार में मिला धोखा फिर नील में मिली सारी खुशी 

एक इंटरव्यू के दौरान टेलीविजन एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने बताया था कि उनके पिछले रिश्ते खराब थे, उन्हें दोस्ती और प्यार दोनों में धोखा मिला, इसलिए वो  शादी तक नहीं करना चाहती थीं. लेकिन जब उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' में उन्होंने काम किया और नील भट्ट उनके सामने आए तो सबसे पहले उन्हें एक अच्छा दोस्त उनमें नजर आया. धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ती गई और चंद दिनों में ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. हालांकि, नील और ऐश्वर्या ने अपनी डेटिंग की भनक किसी को नहीं लगने दी और जब दोनों ने अपनी शादी की बात सेट पर बताई तो हर कोई हैरान रह गया.

महाकाल के दर पर की नील और ऐश्वर्या की शादी

टेलीविजन एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने जनवरी 2021 में रोका सेरिमनी की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद 30 नवंबर 2021 को दोनों ने उज्जैन में शादी की जहां बाबा महाकाल का दरबार है. हालांकि, नील और ऐश्वर्या की शादी से उनके फैंस काफी भड़क गए थे, क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री को टीवी पर पसंद नहीं किया जाता था. हालांकि, ऐश्वर्या और नील ने इसे इग्नोर किया और आज दोनों बिग बॉस 17 में एक साथ है, हाल ही में दोनों ने अपनी दूसरी शादी की सालगिरह मनाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com